देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिह रावत ने सोमवार को सचिवालय में वस्त्र निर्यात परिषद् के भारत सरकार के प्रतिनिधियों से भेंट की। इस दौरान सीएम ने वस्त्र उद्योग को बढावा देने के साथ इस क्षेत्र में अधिक रोजगार सृजन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार की पहाडी क्षेत्रों में इस तरह के उद्योगों को बढावा देने की योजना है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रति व्यक्ति आय को बढाना बहुत जरूरी है।
इसके साथ इस बैठक मे काशीपुर फैशन डिजाइनिंग सेन्टर के लिए प्रदेश सरकार व एपरेल ट्रेनिंग एंड डिजाइनिंग सेन्टर के बीच एमओयू के लिए सहमति बनी तथा डिजाईन सेन्टर में कौशल विकास विभाग द्वारा टेक्सटाइल उद्योग की आवश्यकतानुसार कौशल विकास के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। वस्त्र निर्यात संवर्द्धन परिषद ने गारमेंट्स के क्षेत्र में यूनिट स्थापित करने पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि, टेक्सटाईल यूनिटों की स्थापना के लिए सभी आवश्यकताओं का परीक्षण किया जाए।