देहरादून: सूबे की बीजेपी सरकार ने मंलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यलय में कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया। बैठक में बीजेपी के तमाम मंत्री, विधायक और जिला प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में नगर पालिका विस्तारीकरण से लेकर नगर निगम चुनाव और संगठन पर चर्चा हुई।
मीडिया से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा किये गए कामों और आने वाले दिनों में सरकार का लक्ष्य के विषय में चर्चा की गयी। साथ ही उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को राज्य में समर्पण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस मौके पर भट्ट में बड़े बोल बोलते हुए यह कहा कि पूरे देश में बीजेपी की सरकार बनने का सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आने वाले दिनों में एनएच 70 घोटाले में साफ़ हो जयेगा कि कांग्रेस के नेताओं ने किसानों का मुआवजे की मोटी रकम अपने खाते में जमा कराई है। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों को पालिका से जोड़ने का मकसद है कि ग्रामीण इलाकों को भी नगर की तरह विकसित किया जाये।