मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रहै अवैध निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अब बड़े दिनों के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि बहुुुत सारे ऐसे निर्माण हैं जो बन के तैयार भी हो गए लेकिन तब एमडीडीए कुंभकरण की नींद में था। हेलो उत्तराखंड न्यूज़ की टीम की गूंज से मजबूरन उनको उठना पड़ा।
इर्द-गिर्द कि पहाड़ियों से चट्टानों को काट काट के मसूरी से लेकर केम्पटी, कूटहाल गेट से लेकर मसूरी, मसूरी से लेकर सौह खहोली तक धड़ल्ले से अवैध निर्माण बन गए हैं। लेकिन एमडीडीए टस से मस नहीं हुआ।
कल मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने बाटाघाट में हो रहै अवैध निर्माण को सील किया है।
एमडीडीए के सहायक अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि मसूरी में जो भी अवैध निर्माण हो रहे हैं, उनके ऊपर एमडीडीए नजर बनाए हुए हैं और जो भी निर्माण संज्ञान में आता है, उनके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है और आगे जो भी अवैध निर्माण किए जाएंगे, उनके ऊपर भी एमडीडीए कार्रवाई करेगा।