रुड़की: रुड़की में रविवार रात को मेयर यशपाल राणा द्वारा भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा से मारपीट का मामला सामने आया है। हैलो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए गंगनहर कोतवाल ने बताया कि मामले के अनुसार रात कार पार्किंग को लेकर भाजपा पार्षद के भांजे और मेयर के बेटे में कार खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते मेयर यशपाल राणा और उनके समर्थकों ने पार्षद पर हमला कर दिया था। हमले में पार्षद को गंभीर चोटें आई हैं। पार्षद के भाई की ओर से पुलिस में रिपोर्ट करने के बाद मेयर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार मारपीट में लगभग 6-7 लोग शामिल थे, जिनमे से 3 की पहचान कर ली गई है, बाकि अज्ञात की भी तलाश में पुलिस जुट गई है। पार्षद को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।
मेयर की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मेयर को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने मेयर को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मेयर की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली से लेकर कोर्ट के बाहर समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मेयर को ले जा रही पुलिस की गाड़ी के आगे नारेबाजी की और कुछ देर के लिए देहरादून हाईवे जाम किया।