हल्द्वानी : नगर निगम हल्द्वानी की बोर्ड बैठक में पार्षदों के सब्र का बांध टूट गया। समस्याओं के समाधान ना होने से नाराज पार्षदों ने मेयर डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला, और अधिकारियों के सामने जमकर भड़ास निकाली। सभासदों ने सवाल खड़े किए कि निगम 25 वार्डों में विकास कार्य नहीं करा पा रहा है। ऐसे में सीमाविस्तार के बाद शामिल होने वाले दूसरे वार्डों में निगम कैसे काम करा पाएगा।
नगर निगम के कार्यशैली से खफा बाजार क्षेत्र के पार्षद महेंद्र नागर ने कहा कि मेयर डाॅ. जोगेंद्र रौतेला से कहा कि आज स्थिति यह हो गई है कि बैठक में प्रस्ताव पास होने के बाद काम नहीं हो रहा है। उनसे अब लोग सवाल पूछ रहे हैं। वार्ड नंबर 1 गांधीनगर अंबेडकर नगर से पार्षद सुमित कुमार ने आवारा पशुओं के लिए बने खोड़ में जानवरों की दयनीय स्थिति का मामला उठाया। उन्होंने अंबेडकर नगर में शौचालय का प्रस्ताव पास होने के बावजूद निर्माण नहीं होने पर विरोध दर्ज कराया। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी बैठक में जमकर भड़ास निकाली।