नई दिल्ली: भाजपा की मुगलसराय से विधायक साधना सिंह द्वारा बसपा प्रमुख मायावती पर विवादित टिप्पणी का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग भाजपा विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगने की तैयारी कर रहै है।
आयोग ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीजेपी विधायक साधना सिंह द्वारा बीएसपी सुप्रीमो मायावती के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान पर स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग साधना सिंह को इस बयान के संबंध में एक नोटिस भेजेगा।
The National Commission for Women (NCW) has taken Suo Motu cognisance of the objectionable statement made by BJP MLA Sadhana Singh about BSP chief Mayawati. The Commission will be sending a notice to Sadhna Singh regarding the statement in question pic.twitter.com/VnlCdpl8wB
— ANI (@ANI) January 20, 2019
गौरतलब है कि शनिवार को साधना सिंह ने चंदौली में एक सभा में कहा था कि, हमको पूर्व मुख्यमंत्री न तो महिला लगती हैं और न ही पुरुष। इनको अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता। जिस दिन महिला का चीरहरण होता है, उसका ब्लाउज फट जाए, पेटीकोट फट जाए, साड़ी फट जाए, वो महिला सत्ता के लिए आगे आती है तो वो कलंकित है। उसे महिला कहने में भी संकोच लगता है। वो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है क्योंकि वो तो न नर है, न महिला है।