बागेश्वर: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले में सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गये हैं। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतवानी दी है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएरफ, कलक्ट्रेट सभागार, आपदा विभाग समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की। साथ ही आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने को कहा है।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में स्वयं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, मानसून सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी अपना फोन बंद नही रखेंगे और किसी भी क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम और संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएंगे।
इसके आलावा उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को भूस्खलन क्षेत्रों के पास जेसीबी और पर्याप्त मैन पावर की तैनाती के लिए योजना तैयार करने, जेसीबी ऑपरेटर, अवर अभियंता और सहायक अभियंता के फोन नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।