देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों देहरादून, हरिद्वार आदि में सुबह हल्के कोहरे के बाद दिनभर चटख धूप खिल रही है, जबकि बदरीनाथ व हेमकुंड की ऊंची चोटियों में हिमपात हो रहा है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में ठण्ड बढ़ रही है।
हेमकुंड व बद्रीनाथ में गत शाम लगातार कई देर तेज बारिश हुई, जिससे समूचे क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई। इसके बाद शाम को ऊँची चोटियों पर जमकर बर्फ़बारी हुई। हालांकि यहाँ पर्यटक इस बर्फ़बारी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
वहीँ राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाने की भी संभावना है।