रुद्रप्रयाग: जनपद में बीते बुधवार से मौसम का मिजाज हर समय बदल रहा है। आसमान में दोपहर के समय धुन्ध छायी है तो किसी समय चटक घूप खिल रही है। वहीं बीती रात से भारी गर्जनाओं के साथ बारिश हुई, जिससे एक बार फिर से जनपदवासी सहमें हैं। केदारनाथ में भी रुक-रुक कर बर्फवारी जारी है, जिससे धाम में पारा काफी लुढक गया है और मजदूर अपने कमरों में दुबके हुए हैं। आपदा पुर्ननिर्माण कार्य कुछ जगह पर सिर्फ मशीनों के जरिये ही संचालित हो रहे हैं। जिससे धाम में पुनर्निर्माण के कार्यों में फिर से धीमापन आ गया है। बीते दिनों से जिले में दोपहर बाद अचानक से लगातार मौसम परिवर्तित हो रहा है, जिससे जन-जीवन भी खासा प्रभावित हो रहा है।