देहरादून: मॉरीशस गणराज्य के हाई कमीश्नर जे. गोवर्धन 1 जून से अपने 4 दिवसीय उतराखंड दौरे पर है। आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और मॉरीशस के उच्चायुक्त ने चार धाम यात्रा,उतराखंड और मॉरीशस के बीच प्रवाह बढ़ाने,पर्यटन की भावी रूपरेखा विषयों पर प्रेस को संबोधित किया।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि आगामी सितंबर माह मे मॉरीशस से लगभग 200 चारधाम यात्रा करने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के विदेशों मे बसे लोगों को फिर से अपनी जड़ों से जोड़ने की इस कवायत को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल मण्डल विकास निगम के विभिन्न गेस्ट हाउसों मे उचित डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि ठीक इसी प्रकार भारत से मॉरीशस की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मॉरीशस सरकार द्वारा भी आर्कषक पैकेज उपलब्ध कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य मे दोनों देशों के बीच पर्यटकों के प्रवाह को बढ़ाने के लिए एक एम.ओ.यू. पर भी हस्ताक्षर किये जाने की योजना हैं।