खटीमा: प्रदेश में मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने की कवायत व कुपोषण पर लगाम लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। इसके लिए खटीमा नागरिक चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम, आशाओं व अन्य विभागों के साथ समन्वयक बैठक का आयोजन किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने व कुपोषण पर लगाम लगाने पर विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो के अलावा आशा, एएनएम, शिक्षा, पेयजल, बाल विकास व पंचायत विभाग के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुनीता रतूड़ी ने बताया कि, पांच जून को मनाये जाने वाले कुपोषण दिवस को लेकर भारत सरकार से निर्देश मिले हैं कि, मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने व कुपोषण पर लगाम लगाने के लिए अन्य विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित किया जाए। इसी क्रम में नागरिक चिकित्सालय में विभिन्न विभागों के साथ सामंजस्य बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के अभियान को लेकर विभिन्न विभागों के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग ने महिला सशक्तिकरण, महिला बाल स्वास्थ्य व स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने की कवायत की जा रही है।