देहरादून: पहले चरण में उत्तराखंड की पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जिसमें लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। लोकतंत्र के महायज्ञ में उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 7765423 मतदाता कुल 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और शाम पांच बजे तक चलेगा।
मतदान के लिए महिलाओं और बुजुर्गों में गजब का उत्साह देखने को मिला। वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान स्थलों पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ और पुलिस जवानों का कड़ा पहरा है। प्रदेश में 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 27.4 प्रतिशत है। जबकि पहली बार वोट डालने वाले नए और 80 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग मतदाताओं का प्रतिशत एक समान है। आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान शुरू होने से पहले बैलेट, सेंटर यूनिट और वीवीपैट की जांच के लिए सुबह छह बजे प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 50 मतों का मॉक पोल किया गया।इस बार पहली बार सभी मतदान स्थलों पर वीपीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। 1180 वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथों से मतदान की लाइव वेबकास्टिंग और 519 बूथों पर सीसीटीवी से रिकॉर्डिंग की जा रही है।