देहरादून: उत्तराखंड में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से कम हुआ है। जिस पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने चिंता जाहिर की है। किशोर उपाध्याय का कहना है कि ये चिंताजनक है और हर किसी को आत्ममंथन की जरूरत है, क्योंकि मतदान के दौरान इतनी भीड़ मतदान केंद्रों में नहीं देखने को मिली। जबकि इससे अधिक भीड़ शराब की दुकानों के बाहर देखने को मिलती है, जो चिंताजनक है। आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत करीब तीन प्रतिशत तक कम हुआ है।