झारखंड: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तहत 13 सीटों पर प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के दौरान गुमला जिले के बिष्णुपुर में घाघरा गांव के जंगल में नक्सलियों ने एक पुल को उड़ा दिया। हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है। अपर पुलिस महानिदेशक और झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने मतदाताओं में डर पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। वही मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट करते हुए जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका एक मत राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
Jharkhand Chief Minister Raghubar Das: Today is the first phase of #JharkhandAssemblyPolls. I appeal to all to vote in large numbers. Your one vote is important for the development of the state. (File pic) pic.twitter.com/VcSQkpH1ta
— ANI (@ANI) November 30, 2019