मसूरी: 25 से 30 दिसम्बर तक होने वाले विंटर कार्निवाल को लेकर उपजिलाधिकारी मसूरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मसूरी की लोक संस्कृति और खान पान का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
वहीँ अरुण चौधरी ने कहा कि विंटर कार्निवाल में होने वाले सभी कार्यक्रम मसूरी की मॉल रोड पर ही किये जायेंगे। जिसमें मॉल रोड, घंटाघर, व कई स्थानों पर अलग अलग स्टेज बनाये जायेंगे। जंहा अलग अलग कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा जो भी कार्निवाल में भाग लेना चाहते है वह 7 दिसम्बर तक एंट्री कर ले। कहा कि कार्निवाल में पहले प्राथमिकता मसूरी के लोगों को दी जाएगी उसके बाद देहरादून वासियों को देंगे।