मसूरी : लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी में जुटी है। टिहरी लोकसभा प्रभारी कैलाश पंत और मसूरी विधायक गणेश जोशी दे मसूरी में विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत और मसूरी विधायक गणेष जोशी के साथ राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी की उपलब्धियों को जनता के समाने गिनवाने के निर्देश दिए। बैठक में किसी ने भी वर्तमान सांसद और पार्टी प्रत्याशी का नाम का जिक्र तक नहीं किया गया। इससे एक बात तो साफ है कि बीजेपी केवल पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रही है।
इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन भी थामा। भाजपा नेता कैलाश पंत और विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 सालों में विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जिसके कारण आज देश विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहती है। जिसके लिए लोकसभा चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करके मोदी जी के हाथों मजबूत करने का काम करेंगे।