मसूरी: नगर पालिका की मासिक बैठक में सभासदों के बीच तीखी नोकझोक हुई जिसमे महिला सभासदों ने वार्ड के कुछ सभासदों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा की बिना बोर्ड की सहमति के कंपनीबाग में एंट्री फीश को बढ़ाया गया, वहीं फ़ूडकोट के निर्माण में भी मनमर्जी की वृद्धि की गई।
आपको बता दे की पिछले दिनों कंपनी बाग़ में एंट्री फीस और फुड कोट को लेकर कुछ सभासदों में आपस में ठन गयी थी। वहीं बैठक में कर निर्धारण समिति पर मनमर्जी का भी आरोप लगाया। जिसको लेकर आज महिला सभासदों ने एक दुसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा गया की तमाम दश्तावेजो को खंगाला जाये, एंट्री फ़ीस और फ़ूड कोट को बिना अनुमति के बढाया गया। जिसमे लेनदेन का खेल खेला गया, बोर्ड बैठक में तय किया गया की समस्त पालिका क्षेत्र में पालिका सम्पत्ती के दस्तावेजो को संभाला जायेगा और पिछले वर्षों में किसको कितने वर्ष की लीज कितने दरों में प्रदान की गई इसका रिकार्ड भी खंगाला जायगा साथ ही जिनको 11 महीनो की लीज दी गई थी उन्हें आगे लीज़ न देकर संपत्ति को पालिका में निहित कीया जायगा।