मसूरी: कवि चंद्रकुँवर बर्थवाल की 73 वीं पूण्य तिथि पर आयोजित काव्य गोष्ठी वाद विवाद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
कार्यक्रम में शहर के 15 स्कूलों से आये बच्चों ने चंद्रकुंवर बर्थवाल की कबितायें सुनाकर लोगों को भावुक कर दिया. इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा सहित बड़ी तादात में काव्य प्रेमी मौजूद रहे
विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि आज समाज उन्हें भूलता जा रहा है लेकिन शोध संस्थान से जुड़े लोग उनकी यादों को ज़िंदा रखते हुए उनके काव्य ग्रन्थों को सजोने का प्रयास कर रही हैं जो काबिलेतारीफ है. उन्होंने कहा की 28 वर्ष की आयु में सात सौ से ज्यादा काव्यो की रचना करना हर किसी को हैरान करने के बराबर है..
वहीं धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि चंद्रकुंवर बर्थवाल कि अनेको कविताओं का सीधा उल्लेख मानव जीवन, प्रकृति, जल, जंगल आदि पर आधारित है जो भावी पीढ़ी का मार्ग दर्शन करवाती है..
आपको बता दे की अपने विदेश दौरे से पूर्व मसूरी में पत्रकारों से बात करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि युगांडा में आयोजित 52 देशो के सम्मेलन में उत्तराखंड को प्रतिभाग करने का मौका मिला है जिसमे सभी देशों के विधान सभा अध्यक्ष एक दुसरो से अपनी अपनी बात शेयर कर सकते हैं
वही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को 52 देशो की वार्षिक सम्मेलन में 32 देशों के साथ कार्यकारणी में रखा गया जो हमारे लिये गौरब की बात है..और कहा कि 11 से 15 नवम्बर तक उत्तराखण्ड में सभी देशो के लोक सभा व राज्य सभा के साथ ही विधान सभा के अध्यक्षों उपाध्यक्षो का एक सम्मेलन देहरादून में होने जा रहा है जिसका प्रतिनिधित्व हमारे लोक सभा अध्यक्ष करेंगे