देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री हरीश रावत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उत्तरायणी एवं मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी, मशरूम व पहाड़ी उत्पादों से तैयार व्यंजनो की दावत दी। इस दौरान पार्टी में आये सैकड़ों लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। पार्टी में कांग्रेस के केदारनाथ विधायक मनोज रावत, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और तमाम कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मकर सक्रांति व उत्तरायणी की बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे है लेकिन वर्तमान सरकार इन उत्पादों को लेकर ज़्यादा सजग नहीं दिख रही है क्योंकि पलायन रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर तलाशने होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से सभी को निमंत्रण दिया गया था।