अल्मोड़ा: नगर में मैरीज ब्यूरो चलाने वाले एक व्यक्ति द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। मामला दो जिलों के पुलिस के बीच झूल रहा है। अल्मोडा पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं थकी हारी पीडित महिला न्याय की गुहार के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है।
दरअसल अल्मोड़ा लमगडा ब्लाक के जैंती निवासी युवती ने शादी के लिए 24 जून 2016 में अल्मोड़ा में विध्यासिनी मैरिज ब्यूरो में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया। एक साल से मैरिज ब्यूरो से कोई रिश्ता न आने के बाद एक दिन युवती ने मैरिज ब्यूरो चलाने वाले अरूण तिवारी को फोन कर पूछा, तो मैरिज ब्यूरो संचालक ने हल्द्वानी में रिश्ता ढूंढने का आश्वासन दिया। युवती का आरोप है कि संचालक अपने बर्थडे के बहाने उसे अपने हल्द्वानी स्थित घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने इस मामले में अल्मोड़ा महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बाद में जब युवती ने अल्मोडा पुलिस थाने की शिकायत उच्चाधिकारीयों से की, तो अल्मोडा पुलिस ने इस मामले से अपना पल्ला झाडते हुए इस मामले को हल्द्वानी, नैनीताल जिले के मुखानी थाने को ट्रांसफर कर दिया। युवती का कहना है कि मामला हल्द्वानी रैफर हुए 5 माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन हल्द्वानी पुलिस भी आरोपी को बचाने में लगी हुई। मुकदमा दर्ज हुए 5 महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है। युवती ने कहा कि, पुलिस आरोपी को बचाने के लिए मनगढंत कहानी बना रही है। युवती का ये भी कहना है कि, पुलिस की कार्यप्रणाली से लगता नहीं है कि उसे न्याय मिल पाएगा। वह पिछले 5 माह से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपी खुला घूम रहा है।