नैनीताल: पिछली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हारे सात प्रत्याशियों ने ईवीएम में गड़बड़ियों के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में लंबित ईवीएम गड़बड़ी के मामले में शुक्रवार को विपक्षीगणों के आपत्ति फाइल करने के लिए समय मांगने पर सुनवाई आगे तय की गई। इस मामले में अब सात मार्च को अगली सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की एकलपीठ मामले की सुनवाई कर रही है।
गौरतलब है कि जिन प्रत्याशियों ने ईवीएम में गड़बड़ियों के मामले पर याचिका दायर की है, इनमें राजपुर रोड देहरादून से राजकुमार, रायपुर देहरादून से प्रभुलाल बहुगुणा, मसूरी से गोदावरी थापली, बीएचईएल रानीपुर से अमरीश कुमार, हरिद्वार ग्रामीण से चरण सिंह, प्रतापनगर टिहरी से विक्रम सिंह नेगी और काशीपुर से राजीव अग्रवाल शामिल हैं। याचिका में कहा गया कि विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों के दौरान ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की गयी है। याचियों की ओर से संबंधित सीटों के चुनाव निरस्त करने की मांग की गयी है।