बिजली के आभाव में आज भी कई गाँव अँधेरे में, शासन नहीं ले रहा सुध

Please Share

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना का रुद्रप्रयाग जिले में भी शुभारंभ हो गया है। सीडीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने संयुक्त रुप से चयनित 28 लाभार्थियों में से 15 लाभार्थियों को बल्ब व प्रमाण पत्र देकर योजना का विधिवत शुभारंभ किया। वहीं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जिले में 120 तोकों के निवासियों को विद्युतीकृत किया जायेगा। जिले में बडी विडम्बना यह है कि अभी भी कई गांव व तोक सैन्चुरी क्षेत्र होने के कारण अभी तक ग्रिड से नहीं जुड पाये हैं। जहां पर कि वैकल्पिक उर्जा के सहारे ही घरों में बिजली के बल्ब जल रहे हैं। जिले के द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर व त्रितीय केदार तुंगनाथ समेत अभी भी कई स्थान ऐसे हैं जहां पर कि विद्युत सप्लाई नहीं है ऐसे में यहां पर वैकल्पिक उर्जा ही एक मात्र साधन है।

वहीं कई स्थान ऐसे हैं जहां काफी दूरी होने के कारण बिजली नहीं पहुंच पायी है, लेकिन विभाग का दावा है कि जल्दी ही ऐसे तोकों को भी बिजली की सप्लाई दी जायेगी। हैरानी की बात यह है कि उर्जा विभाग के अधिसाशी अभियंता को अभी तक भी जिले के गांवों व तोकों की पूरी जानकारी ही नहीं है कि, कहां पर ग्रिड के जरिये बिजली संचालित हो रही है और किन तोकों में बिजली पहुंचाई जानी है। वहीँ सैन्चुरी क्षेत्र के मामले पर तो विभाग के अधिकारियों को कुछ जानकारी ही नहीं है। ऐसे में हर घर को कैसे बिजली मिलेगी, इसका जवाब तो बिजली विभाग से जुडे अधिकारी ही बता पायेंगे। वहीँ जिलाधिकारी का कहना है कि सैन्चुरी क्षेत्र के गांवों के लिए शासन से वार्ता चल रही है और जल्दी ही इसका समाधान निकाला जायेगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का शुक्रवार को बागेश्वर में भी शुभारम्भ किया गया। यहाँ योजना के तहत कई बीपीएल परिवारों को प्रमाण पत्र बांटे गये। वहीँ सभा के मुख्य अतिथि कपकोट विधायक बलवन्त भौर्याल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना का सभी जिलों में शुभारम्भ किया जा रहा है। इस योजना से   हजारों बीपीएल परिवारो को सीधे लाभ मिलेगा। वहीँ विपक्ष पर निशाना साधते हुये विधायक ने कहा कि आज विपक्ष केवल आरोप लगाने तक ही सीमित रह गया है।

बहरहाल अब देखना होगा कि इस योजना से कितने लोगों के घर रौशनी से जगमगा पाते हैं।

You May Also Like

Leave a Reply