उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक होने जा रही है। बैठक में स्टोन क्रेशर नीति, भूमि के सर्किल रेट, आवास विभाग के प्रस्तावों के अलावा कुछ विभागीय नियमावलियों के प्रस्ताव आ सकते हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक सुबह 11 बजे से सचिवालय में शुरू हो गई। बैठक में स्टोन क्रेशर नीति आने की संभावना है। इसको मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में उसी को क्रेशर का लाइसेंस मिलेगा, जिसके नाम पर खनन पट्टा स्वीकृत होगा। इसके अलावा उपनल कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के आसार है।
भूमि सर्किल रेट में वृद्धि का प्रस्ताव भी इस कैबिनेट में आएगा। भू सुधारों को लेकर राजस्व के कुछ प्रस्ताव भी इस बैठक में आ सकते हैं।