दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मनोज तिवारी चुनावी यात्रा के दौरान उत्तराखंड के दौरे पर थे, जहां उनके हेलिकॉप्टर को आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के चलते मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। उत्तराखंड में खराब मौसम और तेज हवाओं के चलते मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर के पायलट को देहरादून में लैंडिंग का निर्णय लेना पड़ा। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
उत्तराखंड के 5 सदस्यीय लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज तिवारी उत्तराखंड में 4 जनसभाएं करने वाले थे। लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें रुकना पड़ा।