देहरादून: हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष वर्मा ने एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक पर आरोप लगाया है। मनीष वर्मा ने बताया कि रमेश पोखरियाल निशंक पर राज्य सरकार की दो करोड़ की देनदारी है बावजूद इसके अनु सचिव और रमेश पोखरियाल निशंक ने झूठा शपथ पत्र दिया। ऐसे में झूठा शपथ पत्र दिए जाने पर वे अनु सचिव और निशंक दोनों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
इससे पहले संपत्ति के ब्यौरे के मामले में भी मनीष वर्मा ने निशंक पर आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने रमेश पोखरियाल निशंक से खुद को खतरा बताते हुए कोर्ट से वाई प्लस सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई थी।