देहरादून: शनिवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की देहरादून में हुई रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस खासे उत्साहित है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राहुल गांधी की रैली में जुटी भीड़ से साबित होता है कि लोग बदलाव चाहते हैं और भाजपा सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं।
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राहुल गांधी संसदीय भाषा एवं तथ्यों के साथ सवाल उठा रहे हैं। लेकिन भाजपा इन सब का जवाब देने के बजाय राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनी के बजाय अंबानी को राफेल को सौंपना सरकार की मंशा को दर्शाता है।
इसके अलावा इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा ने पुरजोर कोशिश की लेकिन मनीष खंडूरी एक पढ़े-लिखे और जागरूक इंसान है भाजपा उन्हें रोक नहीं सकी। उन्होंने कहा कि मनीष खंडूरी कहते हैं कि मैं पिता का आशीर्वाद लेकर आया हूं। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भुवन चंद्र खंडूरी की छवि एक ईमानदार नेता के रूप में रही है लेकिन भाजपा ने उनका अपमान किया है।