देहरादून: शनिवार को राहुल गांधी के समक्ष उत्तराखंड की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस पर भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और कांग्रेस पतन की ओर है ऐसे में मनीष खंडूरी का यह कदम आत्महत्या करने जैसा है।
उन्होंने कहा कि मनीष खंडूरी ने राजनीति और समाज के क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं किया। कांग्रेस को कोई भी नेता नहीं मिला तो उन्होंने मनीष खंडूरी को कांग्रेस में शामिल किया लेकिन इसका कोई भी लाभ कॉन्ग्रेस को नहीं मिलने वाला है। साथ ही गणेश जोशी ने कहा कि भुवन चंद्र खंडूरी की छवि एक अच्छे नेता के रूप में है और वह भाजपा के ईमानदार नेता है लेकिन मनीष खंडूरी कुछ दिनों के लिए समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने के लिए अपने कैरियर को बर्बाद करना नासमझी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मनीष खंडूरी भाजपा के सदस्य तक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि, मनीष खंडूरी भाजपा के दो रूपये तक के सदस्य भी नहीं है।