देहरादून: खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन व योगदान के लिए बुधवार को प्रदेश की विभिन्न विभूतियों को देवभूमि खेल रत्न और द्रोणाचार्य अवॉर्ड से नवाजा गया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ओलंपियन मनीष रावत और पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को उत्तराखंड देवभूमि खेल रत्न से नवाजा। वहीं, मनीष के कोच एथलीट अनूप बिष्ट को द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया। अरूण कुमार सूद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
ओलंपियन मनीष रावत चमोली जिले के सगर गांव के रहने वाले हैं। पुरस्कार के तौर पर मनीष रावत को 5 लाख की नगद धनराशि दी गई। मनीष रावत ने 2016 रियो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था। वो 21 किलोमीटर वॉक रेस में 11वें स्थान पर रहे थे। मनीष कई चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके हैं। साल 2016 में उन्हें कांस्टेबल से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया।