रुद्रप्रयाग: राजकीय विद्यालयों में बीते 6 सालों से रात्रि चौकीदारों के तौर पर सेवाएं दे रहे बेरोजगारों के सामने अब आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बिना मानदेय के डियूटियां दे रहे इन चैकीदारों ने अब मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया है।
चौकीदारों ने साफ ऐलान कर दिया है कि, सरकार ने उन्हें नव श्रृजित परिचारक चौकीदार पदों पर नियुक्ति नहीं दी तो वो धरना स्थल पर ही अपने प्राण त्याग देंगे। वर्ष 2012 में जिले के राजकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालयों व इण्टर कालेजों में रात्रि चैकीदारों के तौर पर स्थानीय स्तर पर बेरोजगारों को रखा गया था, लेकिन तब से आज तक भी इन्हें कोई भी मानदेय नहीं मिला है। जिसके चलते अब इन बेरोजगारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है और परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। यही कारण है कि अब चैकीदारों को आन्दोलन के लिए विवश होना पड रहा है।