पिथौरागढ़: मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में आशा हैल्थ वर्कर यूनियन के बैनर तले आशा कार्यकत्रियों ने धरना-प्रर्दशन दिया। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों ने सरकार से मांग की है कि, उनको प्रतिमाह मानदेय दिया जाए। मानदेय की मांग को लेकर पिछले लम्बे समय से आशाऐं आन्दोलन की राह पर हैं।
आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि, सरकार आशाओं से सभी प्रकार की सेवाएं लेती हैं। लेकिन मानदेय देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ प्रोत्साहन राशि दी जाती है। अपनी इसी मांग को लेकर पिथौरागढ़ जिला कलेक्ट्रेट अधिसूचित धरना स्थल पर वे तीन दिन के धरने पर बैठे हैं।