देहरादून: मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रेमश पोखरियाल निशंक अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बदरीनाथ धाम पहॅुचे। जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये। उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा अर्चना कर देश व राज्य की खुशहाली की कामना की।
केन्द्रीय मंत्री के साथ उनकी बेटियां भी बदरी विशाल के दर्शन के लिये पहुंची। बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल सहित मंदिर समिति सदस्यों, तीर्थ पुरोहित, व्यापरियों एवं स्थानीय लोगों ने उनका जोर स्वागत किया। दर्शन के बाद मंदिर समिति ने केन्द्रीय मंत्री डा निशंक को भगवान बदरी विशाल का चंदन, तुलसी प्रसाद भेंटकर शाॅल भी ओढाया।
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डा. निशंक ने मंदिर समिति से यात्रा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद डा. निशंक पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे, तो उनकी जोरदार अगवानी के लिये लोग काफी उत्साहित नजर आये।
इस अवसर पर बदरी केदार मंदिर समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी, तीर्थ पुरोहित, मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे, यात्रा मजिस्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने बाबा केदार के दर्शन भी किये।