प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ में रैली करने वाले हैं। माना जा रहा है कि ‘कृषक कल्याण रैली’ में प्रधानमंत्री फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के हालिया फैसले समेत किसानों के हित में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के जरिए उन्हें लुभाने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी भी देंगे। उनकी यह रैली मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में दोपहर बाद होगी। भाजपा ने इसमें दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा किया है। मोदी के दौरे से ठीक पहले मेदिनीपुर शहर में तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के पोस्टर लगा दिए हैं। कई सभाएं रखी गई हैं ताकि मोदी की सभा में कम से कम लोग पहुंचें। गौरतलब है कि यह प्रधानमंत्री का राज्य का इस साल का पहला दौरा होगा। पीएम मोदी की इस रैली को सूबे में बीजेपी के 2019 चुनाव के लिए अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है। खास बात यह है कि करीब एक पखवाड़े पहले 29 जून को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मिदनापुर के पड़ोसी जिले पुरुलिया में रैली को संबोधित कर चुके हैं।