उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बारिश के बाद गंगोत्री हाईवे पर मलबा आ गया। जिससे चुंगी बड़ेति मार्ग बंद होने से सुबह से ही वाहन जाम में फंस गए। इसके बाद प्रशासन ने वाहनों को मनेरा के रास्ते से रवाना किया। जानकारी के अनुसार, मलबा हाटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। शनिवार शाम को यमुनोत्री क्षेत्र में पाली गाड़ और ओजरी खड्ड के जलागम क्षेत्र में भारी बारिश से गदेरे उफान पर आ गए। पालीगाड़ में हाईवे निर्माण में लगी मशीनें गदेरे के उफान में फंस गई। मशीनों के ऑपरेटरों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। गदेरों में उफान की स्थिति बनी हुई है। वहीं, ओजरी डबरकोट में बारिश से हुए भूस्खलन के कारण यमुनोत्री हाईवे करीब एक घंटे अवरुद्ध रहा।
#Uttarakhand: Gangotri highway closed at Chungi Barethi due to mudslide. pic.twitter.com/tSXk3Tn0m9
— ANI (@ANI) July 7, 2019