बागेश्वर: जिले में अब तक भारी बारिश के चलते एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कें ध्वस्त हो गयी है। इनमे आधा दर्जन सड़कें अब भी बन्द पड़ी हुई है। जिन्हें लोकनिर्माण विभाग जेसीबी की मदद से खुलवाने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
वहीं भारी बारिश से पेय जल लाइनें भी क्षतिग्रस्त हुई। साथ ही बिजली विभाग के कई पोल,लाइन प्रभावित हुए। जिला प्रशासन ने अब तक इन विभागों से आपदा के दौरान हुए नुकशान का आंकलन कर जल्द रिपोर्ट भेजने और समय पर शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि 12 अगस्त की अतिवृष्टि में जिले में 9 मकान टूटे और 15 अगस्त को कांडा तहसील के पास एक ग्राम में तेज बारिश के चलते एक मकान टूट गया था। जिसमें एक नव विवाहिता की मृत्यु हुई हो गयी। उक्त परिवार को तुरंत पंचायत भवन में शिफ्ट कर आर्थिक मदद दी गयी। साथ ही आपदाकाल मे ज़िला प्रशासन व आपदा विभाग अलर्ट मोड पर है।