रानीखेत: क्षेत्र के कांग्रेस विधायक उपनेता प्रतिपक्ष, आश्वासन समिती अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि, यह कहना बिल्कुल गलत है कि, विधायक निधि से उनके द्वारा क्षेत्र में खर्च नही किया जा रहा है। उन्होने बताया कि, 31 अक्टूबर को सरकार का लेटर जारी हुआ व 7 नवम्बर को उनको मिला। 24 मार्च से 30 अप्रैल तक ट्रेजरी पर रोक लगा दी गई। उन्हें दुर्गम क्षेत्रों मे जाकर वहां की परिस्थितियों के अनुरुप ही धन आवंटन करना होता है। लेकिन इस कार्य को आगे बढाने का कार्य सरकार का है।
इसके आलावा एटीएम में पैसों की कमी के चलते उन्होंने सारकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पर्यटक नगरी रानीखेत में एटीएम खाली पड़े हैं। बैंको से लोगों को उन्हीं का पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। उनसे पूछे जाने पर उन्होने कहा कि, रानीखेत का सिविल क्षेत्र अवश्य ही नई बन रही नगर पालिका में जुड़ना चाहिये, तभी रानीखेत का व्यवसाय व पर्यटन सुधरेगा।