मुंबई: मुंबई की एक मासिक समाचार पत्रिका के संपादक की बेरहमी से की गई हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। वह पिछले 15 मार्च से लापता थे, उसी दौरान परिजनों द्वारा उनके लापता होने की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराई गई थी।मामले का खुलासा करते हुए मुंबई पुलिस ने इसी मैग्जीन में कार्यरत ट्रेनी महिला पत्रकार और मैग्जीन के प्रिंटर को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि महिला पत्रकार दो साल से कथित तौर पर यौन शोषण से त्रस्त थी। मृतक संपादक की पहचान 44 साल के नित्यानंद पांडे के तौर पर हुई है।संपादक नित्यानंद पांडे की हत्या उसकी महिला सहायक ने अपने देहशोषण के चलते कराई है। ये सनसनीखेज खुलासा महाराष्ट्र पुलिस ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसारपुलिस ने दावा किया है कि संपादक नित्यानंद पांडे की हत्या उन्हीं की 24 वर्षीय महिला सहायक अंकिता ने अपने साथी मैगजीन के प्रिंटर सतीश मिश्रा से मिलकर की थी। पुलिस के मुताबिक, अंकिता और उसके साथी सतीश मिश्रा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को दिए अपने बयान में अंकिता ने आरोप लगाया है कि पांडे कई महीनों से जबरन उसका शारीरिक शोषण कर रहा था।