देहरादून: पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में धोखाधड़ी करते हुए एक युवक ने महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसे करीब 81 हजार रुपये का चूना लगा दिया। दरअसल, बीते रविवार को कारगी चौक निवासी मंजू देवी एश्ले हॉल स्थित पीएनबी एटीएम में पैसे निकालने गई थी।
महिला के दो बार कोशिश करने पर जब एटीएम से पैसे नहीं निकले, तो पीछे खड़े आदमी ने खुद को एटीएम का गार्ड बताकर मदद के लिए पूछा। महिला ने उक्त व्यक्ति को एटीएम कार्ड दिया। युवक ने एटीएम कार्ड लेकर पैसे निकालने का प्रयास किया, जिस पर महिला द्वारा पिन नंबर डाला गया। युवक की मदद से महिला ने अपने अकाउंट से 6,000 हजार रूपये निकाले। इसके बाद युवक ने चालाकी से महिला का एटीएम बदलकर उसे अपना एटीएम कार्ड दे दिया। वहीं सोमवार को महिला के फोन पर अलग-अलग मैसेज आए, जिससे ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति द्वारा महिला के अकाउंट से करीब 81 हजार की निकासी की गई। वहीं महिला ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। महिला की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 303/18 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया है। पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की शिनाख्त में जुट गई है।