महाबलीपुरम: जम्मू-कश्मीर पर तीखी बयानबाजी के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच चुके हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे शी जिनपिंग का विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद वो महाबलीपुरम पहुंचे। भारत-चीन के बीच इस बार इन्फॉर्मल समिट तमिलनाडु के महाबलीपुरम (माम्मलापुरम) में हो रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग से मुलाकात की। अब दोनों नेताओं के बीच कई अहम मसलों पर बातचीत होगी। चीनी राष्ट्रपति का यह दौरा 48 घंटे का है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अन्ना लुक में दिखाई दिए। पीएम मोदी तमिलनाडु के परंपरागत पोशाक ‘वेस्टी और टुंडु’ में थे, तो चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी साधे कपड़े में नजर आए। महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पंच रथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर घुमाया। इस दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इन स्थलों के महत्व को भी बताया। महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को कृष्ण का माखन लड्डू दिखाया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping visit group of temples at Mahabalipuram. The group of monuments at Mahabalipuram is prescribed by UNESCO as a world heritage site. #TamilNadu pic.twitter.com/Yf8mHXCxh5
— ANI (@ANI) October 11, 2019