उत्तरकाशी : जिले का पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास मेला रविवार दोपहर बाद पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत रूप से संपंन हो गया। कार्यक्रम की समापन की घोषणा जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने की। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष के माघ मेले में जो खामियां रही है उनको अगले वर्ष दूर किया जायेगा।
रविवार को माघ मेले के अंतिम दिन पुस्कार वितरण का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम में आयोजक मंडल की ओर से कुश्ती,एवं जल क्रीड़ाओं में प्रतिभाग रकने वाले प्रतिभागियों, माघ मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुती देने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, तथा मेले में उत्कृष्ठ प्रदर्शनी लगाने वाले सरकारी स्टॉलो, व्यवसायियों को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, यमुनोत्री केदार सिंह व केदारनाथ के विधायक मनोज रावत के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने सभी माघ मेला आयोजक जिला पंचायत को सफल आयोजन की शुभकामनायें दी। वहीं जिले के पौराणिक मेले को पर्यटन मेले के रूप में विकसित करने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।