देहरादून: देशभर में बीते कल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयन्ती मनाई गई। साथ ही लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके 117वें जन्म दिन पर याद किया गया। इसी क्रम में राजधानी दून में विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। वहीं, पहली बार देहरादून के आजाद कॉलोनी में स्थित मदरसे में भी महात्मा गांधी की जयंती को मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ऊषा नेगी, सदस्य सीमा डोरा, संचालन मुफ्ती रईस अहमद, शिक्षा अधिकारी यतींद्र राणा आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने बच्चों से अपने विचारों को साझा किया। बता दें कि यह पहल बाल आयोग की सदस्य सीमा डोरा की ओर से शुरू की गयी है।
इस दौरान मदरसे के बच्चों ने गांधी जी की याद में कई भक्ति गीत सुनाये, साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में भाषण देकर गांधी जी औऱ शास्त्री जी को याद किया। इसके आलावा मदरसों के बच्चों ने एक स्वच्छता रैली भी आयोजित की, जिसमें सभी बच्चों समेत अतिथियों ने आस-पास की सफाई की। साथ ही स्वच्छता का संदेश देते हुये पूरे प्रदेश में स्वच्छता के लिये गांधीजी के आदर्शों पर चलते हुये प्रत्येक को पने जीवन मे स्वच्छता के प्रति समाज को जागरुक करने का आवहान भी किया। यह पहला मौका था जब मदरसे में इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।