रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट गुरूवार को प्रात: विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव गौंडार गांव पहुंची। गांव में भक्तों ने आराध्य का भव्य स्वागत कर सामूहिक अर्घ्य लगाया।
शुक्रवार को डोली की पूजा अर्चना कर डोली दूसरे पड़ाव रांसी गांव पहुंचेगी। वहीं शनिवार को चल विग्रह उत्सव डोली अपने तीसरे पड़ाव गिरिया गांव पहूंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद मद्महेश्वर की डोली आगामी रविवार को अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर उखीमठ पहुँचेगी। डोली के उखीमठ पहुँचने से पूर्व ही स्थानीय जनता में खुशी का माहौल बना है। जिसके लिए उखीमठ में शनिवार से प्रति वर्ष की तरह तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया है।