मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेगें लोकार्पण

Please Share

इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी अपनी एक दिवसीय मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान शिवराज सरकार की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेगें। इनमें एक सिंचाई परियोजना और शहरी परिवहन योजना शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश यात्रा के दौरान राजगढ़ जिले की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना और इंदौर में प्रदेश सरकार की शहरी परिवहन योजना ‘सूत्र सेवा‘ सहित कुछ अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी इंदौर के नेहरू स्टेडिमध्य प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेगें लोकार्पण 2 Hello Uttarakhand News »यम में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस दौरान पीएम इंदौर, भोपाल सहित 12 स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगे। 20 शहरों में संचालित होने वाली नगरीय बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख से ज्यादा लोगों को लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सांसद सुमित्रा ताई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह शामिल होंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर प्रधानमंत्री का ये दौरा अहम माना जा रहा है।

You May Also Like