इस ऐप में जरूरी जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग और पता के साथ-साथ यूज़र का फोटोग्राफ होगा और आधार नंबर लिंक होगा। mAadhaar मोबाइल ऐप है जो फिलहाल केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही काम करेगा।
लेकिन mAadhaar के इस्तेमाल के लिए आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत होना जरुरी है, यदि नंबर पंजीकृत नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर नंबर पंजीकरण के बाद इस ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है।
अभी यह ऐप बीटा वर्जन में उपलब्ध है। पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे इसके लिए बायोमीट्रिक लॉकिंग फीचर दिया गया है। एक बार ऐप को लॉक कर दिया तो यह तब तक अनलॉक नहीं होगा जब तक इसे यूजर खुद अनलॉक नहीं करता।
TOTP की सुविधा भी सुरक्षा के लिहाज से दी गई है। TOTP यानी Time-based One-Time Password जेनरेट होगा, जो की आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर में भेजा जायेगा।
इस ऐप के इस्तेमाल से यूजर्स अपने प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकेंगे।