उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां टूर पर जा रहे 9 छात्रों को एक बस ने कुचल दिया जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 6 छात्र व 1 शिक्षक शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी कॉलेज की तरफ से हरिद्वार टूर मनाने जा रहे थे। दरअसल, बस खराब होने के चलते ये सभी लोग एक्सप्रेस ने पर खड़े थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार एक रोजवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं हादसे को लेकर यूपी सरकार ने जिला प्रशासन को मामले की जांच करने के आदेश दिए है। इसके अलावा योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों के लिए 50-50 हजार रूपये देने का ऐलान किया है।