दिल्ली : आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी का दामन छोड़ फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन की मौजूदगी में लवली की वापसी हुई। इस दौरान लवली ने कहा कि ‘मेरे लिए भाजपा ज्वाइन करना कोई खुशी की बात नहीं थी। वह पीड़ा में लिया हुआ फैसला था। विचारधारा के तौर पर मैं वहां फिट नहीं था।’
गौरतलब है कि बीते साल 18 अप्रैल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शीला सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। लवली की वापसी पर कांग्रेस के बड़े नेता खुश नजर आ रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरविंदर सिंह लवली, दिल्ली कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष अजय माकन से नाराज थे। माना जा रहा था कि इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। अरविंदर सिंह लवली दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। वो दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में मंत्री भी थे।