नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सदन में अनुशासन और नियमों के पालन के मामले में काफी सख्त नजर आ रहे हैं। आज आप सांसद भगवंत मान को शून्यकाल में विषय बदलने पर स्पीकर ने डांट लगाई। उन्होंने मान को विषय बदलने पर बिठाते हुए कहा कि विषय बदलने के लिए पहले अनुमति लेनी होती है। बुधवार को भी स्पीकर ने केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को दूसरे सदस्यों को आज्ञा नहीं देने की नसीहत दी थी।
शून्यकाल में भगवंत मान को प्रश्न पूछने का मौका दिया गया था। मान ने पहले पंजाब में शिक्षकों के वेतन संबंधी मुद्दे पर प्रश्न पूछने के लिए आवेदन दिया था। आप सांसद ने सदन में इसके स्थान पर विदेशों में भारतीय की मुश्किलों और दूतावास से मदद के लिए रिश्वत का मुद्दा उठाया। इस पर बीच में ही मान को टोकते हुए स्पीकर ने बैठने का आदेश दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘माननीय सदस्य! जीरो ऑवर में अगर प्रश्न बदलना है तो आपको मुझसे अनुमति लेनी होगी। आपने विषय दिया था पंजाब में शिक्षकों के वेतन का मुद्दा, मैं पढ़ा-लिखा व्यक्ति हूं।’ हालांकि, इसके बाद उन्होंने मान को मुद्दा रखने की अनुमति दे दी।