नई दिल्ली: तीन तलाक पर चर्चा के दौरान गुरुवार को स्पीकर की सीट पर सदन की अध्यता कर रही बीजेपी नेता रमा देवी पर समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान की विवादित टिप्पणी के बाद कार्रवाई की मांग जोर पकड़ती जा रही है। लोकसभा में शुक्रवार को भारी हंगामा और आजम खान पर कार्रवाई की मांग के बाद स्पीकर ओम बिरला ने इस मुद्दे को लेकर सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, जयदेव गल्ला, सुप्रिया सुले और अन्य नेता मौजूद थे।
विपक्षी दलों और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने निष्कर्ष निकाला है कि आजम खान भाजपा सांसद रमा देवी पर अपने बयान पर सदन में माफी मांगें। यदि आजम ऐसा नहीं करते हैं तो स्पीकर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
Lok Sabha Speaker Om Birla today met opposition leaders Adhir Ranjan Chowdhury, Jayadev Galla, Danish Ali, Supriya Sule, and others over Samajwadi Party MP, Azam Khan's remark on BJP MP Rama Devi. (file pic) pic.twitter.com/0D24cgEfWA
— ANI (@ANI) July 26, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान आजम खान ने स्पीकर की चेयर पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उन शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया। आजम खान के बयान के बाद गुरुवार को भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ।