देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में सभी 11 हज़ार से अधिक बूथों पर वीवीपैड के द्वारा ही इलेक्शन कराए जाएंगे। सभी मशीनों में प्रथम चरण की चेकिंग पूर्ण कर ली गई है। साथ ही गांव-गांव जाकर मशीन को ऑपरेट करने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक एक लाख से ज्यादा नए मतदाता जुड़ चुके हैं। जिममें से वर्ष 2018-19 में लगभग 40 हज़ार नए मतदाता जुड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान दिव्यांगों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा रही है। अभी तक करीब 37 हज़ार दिव्यांगों को चिन्हित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 11,235 बूथ हैं, उनमें बीयू 24,259 और सीयू 15,648 वीवीपैड उपलब्ध हैं।