देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के सभी सात मोर्चों की संयुक्त प्रदेश कार्य समिति 16 अगस्त को हरिद्वार में होगी । इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में मोर्चों की भूमिका सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा के सभी सात मोर्चों जिनमें युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, किसान मोर्चा, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अल्पसंख्यक मोर्चा शामिल हैं। सभी की संयुक्त कार्य परिषद 16अगस्त को हरिद्वार में हो रही है ।
कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू, प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यसमिति में अन्य पिछड़ावर्ग आयोग को संवेधानिक दर्जा देने व एससी ऐक्ट में परिवर्तन करते हुए संविधान संशोधन किए जाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद हेतु प्रस्ताव भी लाए जाएंगे ।