नई दिल्ली: लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान कर दिया है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान बसपा सुप्रीमो मायवाती ने कहा कि ये मोदी-शाह के गुरु चेले की नींद उड़ाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इस दौरान उन्होंने सीटों का ऐलान करते हुए कहा कि दोनों दल 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। रायबरेली और अमेठी की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई है।
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने माहौल खराब करते हुए जमकर जातिवाद फैलाया है। बीजेपी ने यूपी को जाति प्रदेश बना दिया है। इलाज के लिए जख्मी से पहले उसकी जाति पूछी जा रही है। अन्याय और अत्याचार के कारण शरीफ लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि मायावती का अपमान मेरा अपमान है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के घमंड को हराने के लिए बीएसपी और एसपी को एक साथ आना पड़ा। बीजेपी हमारे कार्यकर्ताओं में मतभेद पैदा करने के लिए भरसक प्रयास करेगी। हम एक साथ होकर उनका सामना करेंगे।